राजस्थान सरकार पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने दीपावली को लेकर एक आदेश जारी किया है.
राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा भी पटाखों की बिक्री एवं उपयोग के संबंध में परामर्शदात्री 15 अक्टूबर 2021 एवं विभागीय आदेश 9 नवंबर 2023 की बात कही गई है. गृह विभाग की परामर्शदात्री ने 15 अक्टूबर 2021 के अनुसार केवल ग्रीन आतिशबाजी की अनुमति होगी.
2023 में जारी हुए थे ये आदेश
शांत क्षेत्र (Silence Zone) जैसे अस्पताल, नर्सिंग होम, प्राथमिक एवं जिला स्वास्थ्य केन्द्र, शिक्षण संस्थाएं, न्यायालय, धार्मिक स्थानों से 100 मीटर के क्षेत्र में पटाखें (Fireworks) नहीं चलाए जाएंगे. दीपावली, गुरू पर्व आदि पर पटाखें रात्रि में 08:00 बजे से 10:00 बजे तक ही चलाए जाएंगे. क्रिसमिस एवं नव वर्ष के अवसर पर पटाखें रात्रि में 11:55 बजे से 12:30 तक ही चलेंगे.
राज्य का वह क्षेत्र, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एवं निकटवर्ती क्षेत्र की परिधि में आता है, ऐसे क्षेत्र में केवल दीपावली एवं अन्य त्यौहारों पर पटाखें चलाए जाने हेतु क्षेत्र चिन्हित किए जाए एवं इसकी जानकारी आमजन को प्रदान की जाए. ऐसे क्षेत्र में विवाह समारोहों में भी उन्नत किस्म एवं हरित किस्म के पटाखें ही इस्तेमाल किए जाएं.