नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र से एक वीडियो सामने आया है।जिसमें एसटीआर में वन गस्ती के दौरान एक चौकीदार के सामने बाघिन आ गई।अचानक बाघिन के सामने आते ही चौकीदार के होश उड़ गए।जिसके बाद अनन फानन में चौकीदार ने अपनी जान एक पेड़ पर चढ़कर बचाई।पूरी घटना का विडियो चौकीदार ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।
read more; Viral video : भाजपा विधायक के भाई- भतीजे की गुंडागर्दी, अस्पताल में स्टॉफ से की मारपीट, देखें वीडियो
दरअसल घटना शनिवार शाम की है जब सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के कोर एरिया के ज़हर घाटी की है। जब वन सुरक्षा के दौरान चौकेदार गस्त कर रहे थे। तभी गस्ती के दौरान एक बाघिन चौकीदार को वन्य जीवों की आवाजे आना शुरू हुई।इसी दौरान चौकीदार को भी खतरे का अंदेशा हुआ और वह अलर्ट हो गया।तभी चौकीदार पटेल के सामने बाघिन को आता देख तुरत ही वह नजदीकी पेड़ पर चढ़ गया।
सेल्फी मोड पर पूरा घटना क्रम का विडियो बना लिया
चौकीदार ने झटपट पेड़ पर चडकर सेल्फी मोड पर पूरा घटना क्रम का विडियो बना लिया।दो मिनट तीन सेकेंड के विडियो में देखा जा सकता है की।बाघिन अपने रास्ते से जा रही है और कुछ देर के लिए वह जिस पेड़ पर चौकीदार चढ़ा वहां रुकी और पेड़ की ओर ध्यान से देखने लगी।कुछ देर बाद बाघिन वहां से चली गई।और चौकीदार ने पेड़ से उतरकर अपनी जान बचाई।