CG: बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आज मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया.
इस विषय पर आगे जानकारी देते हुए खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक बस्तर राजेंद्र डेकाटे ने बताया कि रन फार यूनिटी दौड़ मे स्थानीय अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षण संस्थाओं के बच्चे, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर व होमगार्ड के जवान, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खेल संघों के खिलाड़ी व पदाधिकारी भाग लिया।
‘रन फॉर यूनिटी दौड़ के मुख्य अतिथि नव पदस्थ सीईओ जिलापंचात बस्तर प्रतिष्ठा ममगई ने अपर कलेक्टर सीपी बघेल, एसडीएम भरत कौशिक, नगरनिगम आयुक्त हरेश मंडावी, एसी ट्रायबल गणेश शोरी, डीईओ बीआर बघेल, बीईओ एम एस भारद्वाज, एबीईओ भारती देवांगन, होमगार्ड कमांडेंट मार्बल, संभागीय खेल अधिकारी रविन्द्र पटनायक, वेदप्रकाश सोनी, पीटीई सुनील पिल्ले, श्रवण साहू, कोटेश्वर नायडू, के मौजूदगी में में दौड़ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया, यह दौड़प्रातःप्रातः 7.30 बजे दंतेश्वरी मंदिर परिसर से संजय मार्केट, हनुमान मंदिर, हाता ग्राउंड होते हुए, बस्तर हाई स्कूल के सामने से, गोल बाजार चौक से मंदिर प्रांगण में समाप्त हुआ । यह आयोजन जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित की गई थी।