MP Politics : मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता और कैबिनेट मंत्री के कैलाश विजयवर्गीय धनतेरस के मौके पर मीडिया से रूबरू हुए, जहां उन्होंने राहुल गांधी और आयुष्मान कार्ड को लेकर मीडिया से चर्चा करते हुए अपनी बेबाक राय रखी। उन्होंने वायनाड में राहुल गांधी के द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार किया, जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि राहुल गांधी को ना आसान नहीं है, इस पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी सही बोल रहे हैं, उनके बराबर होना आसान नहीं है क्योंकि जो व्यक्ति मशीन में आलू डालकर सोना निकल सकता है और जलेबी की फैक्ट्री लगा सकता है सच में उसकी बराबरी कोई नहीं कर सकता।
इसके साथ ही दिल्ली और पश्चिम बंगाल में 75 वर्ष से अधिक बुजुर्गों को आयुष्मान का लाभ न मिलने पर भी उन्होंने अपनी राय रखी, उन्होंने कहा कि दोनों ही प्रदेशों के मुख्यमंत्री केंद्र की योजनाओं को क्रियानमंद करने में गुरेज करते हैं, लेकिन जिन लोगों को प्रधानमंत्री की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए, उन्हें वह लाभ दोनों ही सरकारी दें और इसलिए हम दोनों ही प्रदेश की सरकार की निंदा करते हैं।
वहीं चीन के द्वारा बैक फुट पर आने पर भी मंत्री कैलाश विजयवर्गी के द्वारा बयान दिया गया जिसमें उन्होंने कहा है कि यह इतिहास में पहली बार हुआ है जब चीन ने अपने कदम वापस खींचे हैं। यह प्रधानमंत्री की सफलता है क्योंकि चीन कभी भी अपने आगे बढ़ा हुए कदम पीछे नहीं खींचता है लेकिन इस बार ऐसा हुआ है जिसे टीवी पर सब ने देखा है कि चीनी सेनाएं वापस लौटी है। इसलिए यह प्रधानमंत्री जी की सफलता है, जिसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं।
वही इस दौरन इंदौर की विधानसभा 2 से विधायक रमेश मैंदोला के मंत्री मंडल में शामिल होने की चल रही खबरों पर भी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लगाम लगाया। जहां उन्होंने कहा कि अभी तक इस तरह की कोई भी चर्चा नहीं हुई है।