रायगढ़। CG NEWS : बीते धनतेरस की रात शहर में पटाखा फोड़ने वाले दो दर्जन से अधिक लोगों को कोतवाली थाना लाया गया। इस दौरान साइबर प्रभारी अभिनव उपाध्याय और उनकी टीम ने रातभर बाइक पेट्रोलिंग कर स्थिति पर कड़ी नजर रखी। जानकारी के अनुसार, पटाखे जलाने के कारण सड़क पर अराजकता फैल गई थी, जिसके चलते पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।
बीते मंगलवार की शाम धनतेरस मनाने की खुशी में राहगीरों को परेशान करने वाले रईसजादों के खिलाफ जिला पुलिस ने अभियान चलाकर 2 दर्जन से अधिक युवकों को कोतवाली पहुंचाया। यह कार्रवाई साइबर प्रभारी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में की गई। कोतवाली पहुंचने पर सभी युवकों के परिजनों को बुलाया गया, जिनसे पुलिस ने समझाइश की। इस दौरान श्री उपाध्याय ने युवाओं को समझाया कि दीपावली का त्यौहार सुरक्षा और संयम के साथ मनाया जाना चाहिए। उन्होंने सड़क पर पटाखा जलाने के खतरों और इसके कारण होने वाले हादसों के बारे में भी चर्चा की। श्री उपाध्याय ने कहा, हमें चाहिए कि हम दीपावली को बेहतर और सुरक्षित तरीके से मनाएं। पटाखे जलाने से न केवल प्रदूषण बढ़ता है, बल्कि यह लोगों के लिए भी खतरा बन सकता है। इस कार्रवाई के बाद देर शाम तक थाना परिसर में पार्षद और समाजसेवियों का जमावड़ा लगा रहा। जिन्होंने इस विषय पर चर्चा की और ऐसे घटनाओं को रोकने के लिए समुदाय में जागरूकता बढ़ाने की बात कही। उन्होंने मिलकर यह निर्णय लिया कि आगे से ऐसी घटनाओं पर कड़ी नजर रखी जाएगी ताकि दीपावली का त्यौहार सुरक्षित और खुशी के माहौल में मनाया जा सके। संपूर्ण समुदाय से अपील की गई है कि वे त्यौहारों को सुरक्षित ढंग से मनाएं और अपने बच्चों को भी सही दिशा में मार्गदर्शन करें।