मध्यप्रदेश। Union Minister Jyotiraditya Scindia : छोटी दिवाली के अवसर पर पूरा देश आज लाइट और मोमबत्तियां खरीदने में लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान भी “वोकल 4 लोकल” मुहिम पर जोर देते हुए सभी देशवासियों से त्योहारों का सामान स्वदेशी दुकानों से खरीदने का आग्रह किया था। आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी छोटी दिवाली पर दिल्ली में एक लोकल दुकान से खरीदारी की।
इन्हें भी पढ़ें : Ayodhya Deepotsav Live Update: फिर बना वर्ल्ड रिकॉर्ड… 28 लाख दीयों से जगमग हुई राम नगरी, 500 सालों बाद अयोध्या में भव्य दिवाली
दिव्यांगजनों द्वारा बनाई गई मोमबत्तियों को देख सिंधिया हुए प्रसन्न, कहा “सारा सामान बहुत सुन्दर है, कितने प्रतिभाशाली हैं आप सब”
बता दें कि दिल्ली स्थित संचार भवन में दिव्यांगजनों द्वारा बनाए गए सामान की दुकान लगी थी। जब सिंधिया संचार भवन पहुंचे तो वह दुकान देखकर बहुत प्रसन्न हुए और अपने घर के लिए सामान लेने लगे।
हवन सामग्री की खुशबू वाली मोमबत्ती आयी सबसे ज्यादा पसंद, मिठाई का भी लिया आनंद
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाई जा रही ‘वोकल फॉर लोकल’ मुहिम को शक्ति देते हुए सिंधिया ने दुकान से विभिन्न तरीके का सामान लिया। बता दें कि इसमें एक ख़ास मोमबत्ती – हवन सामग्री से बनी हुई मोमबत्ती सिंधिया को सबसे जयदा पसंद आई। मोमबत्ती लेने के बाद सिंधिया ने दुकान के कर्मचारियों को धन्यवाद किया, उनके साथ मिठाई खाई और दिवाली की शुभकामनाएं दी।
UPI से किया Payment
बता दें कि सिंधिया ने अपनी पूरी खरीदारी का payment UPI के माध्यम से किया और आस पास के ग्राहकों को UPI का इस्तेमाल करने के लिए आह्वान किया।