CG Crime : धमतरी में पुलिस लगातार अपराधों के मामले में लगातार कड़ाई से कार्यवाही की जा रही है, इसी कड़ी में गांजा तस्करी और बिक्री मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
धमतरी में पहले मामले में अर्जुनी पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. बता दें अर्जुनी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान नगरी रोड की ओर स्कूटी में जाते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की गई. जहां आरोपी रविशंकर विंद जो कि मिर्जापुर जिले का रहने वाला है जिसके पास से लगभग 10 किलो गांजा एक स्कूटी और मोबाइल जब्त कर लिया गया है. जिसकी कुल कीमत लगभग 2 लाख 35 हजार बताई जा रही है।
वही धमतरी से दूसरे मामले में महिला गांजा तस्कर को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ कर गिरफ्तार किया गया है,धमतरी के महंत घासीदास वार्ड में पुलिस ने एक गांजा बिक्री करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है. बता दें कोतवाली पुलिस ने आरोपी महिला ऊषा धुरी को महंत घासीदास वार्ड में शासकीय शौचालय के पास गांजा बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. जहां आरोपी महिला के पास से लगभग 3 किलो गांजा और 1 हजार रुपए जप्त कर लिया गया है. जिसकी कुल कीमत लगभग 35 हजार बताई जा रही है. बहरहाल दोनों आरोपीयों को एनडीपीस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है.