सारंगढ शासकीय लोचन प्रसाद पांडेय महाविद्यालय के एन.एस.एस. इकाई द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूर्व में जहाँ कलेक्टर धर्मेश साहू शामिल हुए थे वहीं आज डिप्टी कमिश्नर चौहान भी शामिल हुए जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर हुआ ।
read more: RAIPUR NEWS: करवा चौथ का व्रत सौभाग्यवती महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है: CM साय
अतिथियों का स्वागत सुंदर पुष्पगुच्छों और मालाओं के साथ हुआ । सभी स्वयंसेवकों के सेवा कार्य से बहुत प्रभावित हुए डिप्टी कमिश्नर द्वारा सभी को प्रेरित करते हुए उद्बोधन देते हैं कि नशा से हमे दूर रहना चाहिए एवं समाज को भी इससे दूर रखना चाहिए। उन्होंने मां को गीता बाइबिल कुरान से भी सर्वोपरी माना एवं उन्होंने दहेज प्रथा को भी व्यंग मारते हुए कहते हैं कि हर मां को मां की तरह रहना है उन्हें सास नहीं बनना है और दहेज के लिए किसी को भी बाध्य नहीं करना है । इनके पश्चात जिला संगठक रायगढ़ भोजराम पटेल जी के द्वारा संबोधित किया गया कि युवा भविष्य के निर्माता होते है । युवा शब्द को उल्टा कर देने से वायु बनता है और वायु को सही दिशा बताने पर वह सही रूप से बहती है उसी प्रकार युवा को भी सही रह दिखाने पर वह भी सही रास्तों में चलता है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत के डिप्टी कमिश्नर. हरिशंकर चौहान के साथ जिला संगठक रायगढ़ भोजराम पटेल, जिला संगठक एवं कार्यक्रम अधिकारी सारंगढ़-बिलाईगढ़ एल.एस.एस. पटेल समस्त ग्रामवासी एवं ऊर्जावान स्वयंसेवक उपस्थित रहें।