रायपुर | Raipur News: दिवाली की खुशियों के बीच किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए रायपुर के आंबेडकर अस्पताल और डीकेएस अस्पताल ने इमरजेंसी अलर्ट जारी किया है। विशेष रूप से ट्रामा सेंटर, नेत्र रोग विभाग और डीकेएस की बर्न यूनिट को अलर्ट मोड पर रखा गया है। यहाँ डॉक्टरों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है ताकि पटाखों से झुलसे और आँखों में चोट से पीड़ित मरीजों का तुरंत इलाज किया जा सके।
विशेषज्ञों के अनुसार, पटाखों से घायल होने वाले बच्चों की संख्या दिवाली के दौरान बढ़ सकती है। अक्सर पटाखे नहीं फूटने पर बच्चे उनमें से बारूद निकालकर जलाने का प्रयास करते हैं, जिससे हादसे हो जाते हैं। डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि बच्चों को पटाखों से दूर रखें ताकि अनहोनी से बचा जा सके।
इस अलर्ट के तहत सभी डॉक्टर, विशेषकर बर्न यूनिट के डॉक्टर, दिवाली पर तैनात रहेंगे ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना का तुरंत उपचार हो सके।