रायपुर। CG NEWS : दीपावली त्यौहार के पावन अवसर पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के मीडिया प्रभारी व मुख्य प्रवक्ता सामाजिक नेता भगवानू नायक ने दीपावली जुहार भेंट कार्यक्रम में कहा ज़रूरी नहीं रोशनी चिराग़ों से हो, शिक्षा से भी घर, परिवार और समाज रोशन होता है। मानव जीवन में शिक्षा का स्थान सर्वोपरि रहा है जो मनुष्य के बुद्धि के विकास के साथ ही सुख, समृद्धि और खुशहाल जीवन का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने कहा ग़रीबी, बेरोज़गारी, भेदभाव, उपेक्षा आदि तमाम चुनौतियों के बाद भी उत्कल समाज आज ईमानदारी के साथ मेहनत और संघर्ष करते हुए आगे बढ़ रहा है साथ ही साथ राजधानी और प्रदेश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे रहा है । आइए दीप पर्व के इस पावन अवसर पर हम सब मिलकर का समाज को शिक्षित और संगठित करने का संकल्प लें जिससे हमारा हर दिन दिवाली और होली हो, समाज हमारा रोशन और रंगीन हो। दीपावली मिलन जुहार भेंट कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अधिवक्ता भगवानू नायक, नूरा सोना, प्रेमशीला निहाल, आरती तांडी, सावित्री तांडी, ममता बारीक, झिरेल महानंद, गायत्री तांडी, रुक्मणी बारीक, शंकर तांडी, परशु तांडी, रतन सोना, सोमवारू नायक, चम्पा नायक, दिलीप बारीक, परस तांडी सहित बड़ी संख्या समाजजन उपस्थित थे।