मुंबई में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने पहले दिन न्यूजीलैंड को 235 रन पर आउट करने के बाद खराब शुरूआत की और स्टंप तक पहली पारी में 86 रन तक चार विकेट गंवा दिए।
पहले दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले टीम इंडिया ने महज 7 गेंदों के भीतर अपने 3 विकेट खो दिए। इसका खामियाजा टीम इंडिया को दूसरे दिन भुगतना पड़ सकता है। पहले दिन का खेल खत्म होने से तुरंत पहले विराट कोहली रन आउट होकर पवेलियन लौटे।
‘छोटा ब्रेक हमारे लिए काफी मददगार साबित हुआ’
उन्होंने कहा कि टी ब्रेक का समय काफी राहत देने वाला था और मैंने अपने आप को पूरी तरह से चार्ज करने की भरपूर कोशिश की, जिससे मैं अपनी बल्लेबाजी पर फोकस कर सकूं। यह छोटा ब्रेक हमारे लिए काफी मददगार साबित हुआ। इसके बाद मैं निश्चित रूप से काफी बेहतर महसूस कर रहा था।
टीम इंडिया की समस्या क्या है?
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की सबसे बड़ी समस्या उसकी ओपनिंग जोड़ी का नहीं चलना और विराट कोहली की नाकामी रही. इस मामले में मुंबई टेस्ट में भी वही हुआ जो हमने पुणे और उससे पहले बेंगलुरु में देखा था.