इंदौर। Indore News : एमपी के इंदौर से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां अपनी पत्नी को नौकरी से निकाले जाने से दुखी होकर उसके डॉक्टर पति ने निजी यूनिवर्सिटी के मालिक के घर पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया और फायर करते हुए सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी भी जला दी, इस मामले में इंदौर की तुकोगंज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल इंदौर की मेडिकेप्स यूनिवर्सिटी के मालिक रमेश मित्तल तुकोगंज थाना क्षेत्र के न्यू पलासिया क्षेत्र में रहते हैं,जहां डॉक्टर राजेश गंगवानी पेट्रोल की बोतल लेकर पहुंचा और सिक्योरिटी गार्ड नवीन से हुज्जत करते हुए गाली गलौज करने लगा और पेट्रोल की बोतल बंगले में फैंक कर आग लगा दी जहां गार्ड नवीन से हुई झुमा झटकी के बाद गार्ड की वर्दी पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी और पिस्टल से फायर करते हुए मेडिकेप्स यूनिवर्सिटी के मालिक रमेश मित्तल को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। इस मामले में गार्ड नवीन ने तूकोगंज पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी।
थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव ने बताया कि आरोपी डॉक्टर राजेश गंगवानी एनेस्थिया का एक्सपर्ट है और उसकी पत्नी मेडिकेप्स यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर की नौकरी पर पदस्थ थी जिसे यूनिवर्सिटी ने किसी कारण वश नौकरी से निकाल दिया था, इस मामले में राजेश को लगता था कि उसकी पत्नी को झूठे आरोप लगाकर निकाला गया है, जिसके चलते वह यूनिवर्सिटी के मालिक रमेश मित्तल से नाराज था जिसके चलते उसने घटना को अंजाम दिया है, फिलहाल आरोपी डॉक्टर राजेश गंगवानी को गिरफ्तार कर लिया गया है।