आर्थिक संकट से जूझ रही कर्नाटक सरकार को लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी नेताओं को चेताया है।
read more : Chhattisgarh : PM मोदी ने 200 करोड़ की लागत से निर्मित सिम्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का किया लोकार्पण, सीएम बोले- बिलासपुर और सरगुजा के लोगों को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं
पीएम मोदी ने एक्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट शेयर करते हुए कांग्रेस को उनके चुनावी वादों के लेकर घेरने की कोशिश की। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस पार्टी को अब समझ आ रहा है कि झूठे वादे करना आसान है, लेकिन उन्हें पूरा करना बहुत मुश्किल या नामुमकिन है। हर चुनाव में, वे लोगों से ऐसे वादे करते हैं जिन्हें वे जानते हैं कि वे कभी पूरा नहीं कर पाएंगे। अब, वे लोगों के सामने बेनकाब हो गए हैं।पीएम मोदी आगे लिखा कि आज हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना इन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है और यहां विकास की गाड़ी काफी धीमे चल रही है और तीनों ही राज्यों की आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। जो इन राज्यों की जनता के साथ घोर विश्वासघात है। ऐसी राजनीति के पीड़ित गरीब, युवा, किसान और महिलाएं हैं, जिन्हें न केवल वादों के लाभ से वंचित रखा जा रहा है, बल्कि उनकी चालू स्कीम भी कमजोर की जा रही हैं।
https://x.com/narendramodi/status/1852324286608134625
कर्नाटक के सीएम का पलटवार
“52,000 करोड़ रुपये की लागत से पांच गारंटियों को लागू किया जा रहा है और इसके अलावा कर्नाटक के भविष्य के निर्माण के लिए 52,903 करोड़ रुपये की अतिरिक्त पूंजी का प्रावधान है.”
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कर्नाटक में 40% कमिशन का भ्रष्टाचार छोड़ा था.
सीएम सिद्धारमैया ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा, “आपके कार्यकाल में भारत के कर्ज़ के 2025 तक 185.27 ट्रिलियन रुपये बढ़ने का अनुमान है जो कि कुल जीडीपी का 56.8% है. यह केवल बुरा गवर्नेंस ही नहीं है बल्कि हर भारतीय की पीठ पर बोझ है.”
“और क्या विडंबना है कि कर्नाटक केंद्रीय खजाने में अच्छा ख़ासा योगदान देता है लेकिन उसके जायज़ हिस्से को भी आपकी सरकार नहीं दे रही है. कर्नाटक जो केंद्र को एक रुपया देता है उसे बदले में 13 पैसे वापस मिलते हैं. यह सहयोगी संघीय ढांचा नहीं बल्कि सीधे सीधे शोषण है.”