MP NEWS : रीवा के गुढ़ में हुई गैंगरेप की घटना के बाद से कांग्रेस लगातार कड़ी कार्यवाही कि मांग करते हुए धरना दे रही है। कांग्रेस ने घटना के बाद दिवाली न मनाने का ऐलान किया था और 3 नवम्बर को रीवा बंद का आहवान किया है जिस पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि यह कांग्रेस अपने तरीके से काम कर रही उसमें कोई टिप्पणी नहीं करूंगा लेकिन दोषियों पर कार्यवाही की गई है। 21 अक्टूबर की दोपहर पति पत्नी गुढ़ के भैरव बाबा मंदिर दर्शन करने गए जहां से घूमते हुए वो आगे झिरिया नाला देखने चले गए जहां शराब पार्टी कर रहे 8 लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और पति को बंधक बना कर पत्नी के साथ बारी बारी से पांच लोगों ने दुष्कर्म किया। घटना की शिकायत थाने में हुई तो पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन इसके बाद घटना को लेकर चारों तरफ़ विरोध शुरू हो गया। कांग्रेस ने भी घटना के विरोध में दिवाली न मनाते हुए धरना प्रदशर्न किया व कैंडल मार्च निकाल और कल यानी कि 3 नवम्बर को रीवा बंद करने का आहवान किया है। कांग्रेस का कहना है कि जिलेमें लगातार महिला अपराध और नशे का कारोबार बढ़ रहा है। नशे की चपेट में आ कर युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है और इस तरह की घटनाएं घट रही है। रीवा बंद करने के उद्देश्य प्रशासन सहित लोगो को नशे के विरूद्ध जागरूक करना है जिससे इस तरह की घटनाओं में अंकुश लगे। हालांकि रीवा बंद को लेकर जब डिप्टी सीएम से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा की कांग्रेस अपने तरीके से काम कर रही है इस पर क्या टिप्पणी।