MP News : उमरिया बांधवगढ़ नेशनल पार्क के सलखनिया ग्राम नज़दीक पहुंचे वन राज्य मंत्री का अजब रवैया सामने आया है। मंत्रीजी ने अपने अमले के पीछे ग्रामीणों को खूब दौड़ाया। ग्रामीणों के साथ महिलाओं और बच्चों ने भी दौड़ लगाई। इसका वीडियो भी सामने आया है। आइए जानते है आखिर पूरा क्या है मामला।
दरअसल, उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत के बाद मंत्री जी मौके स्थल पर पहुंचे थे लेकिन वहां पर वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार का अजीबोगरीब रवैया सामने आया। मंत्री जी से मिलने और अपनी व्यथा सुनाने के लिए ग्रामीण कई किलोमीटर तक दौड़ते रहे जब से वन विभाग ने कोदो की फसल को नष्ट कर दिया। तब से ग्रामीणों में भारी दुखी है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो