MP NEWS : एमपी के इंदौर से कुछ दुरी पर स्थित पीथमपुर में पिनेकल मोबिलिटी कंपनी 600 करोड़ रुपए इंन्वेस्ट करेगी। शुरुआत में यह कंपनी 500 लोगों को रोजगार देगी। जैसे ही पूरी क्षमता के साथ वर्किंग शुरू होगी, 500 लोगों को और रोजगार मिलेगा। यानी एक हजार लोगों को कंपनी रोजगार देगी। 48 एकड़ के क्षेत्र में बनने वाले इस प्लांट का 23 अक्टूबर 2024 को सीएम डॉ. मोहन यादव वर्चुअली शुभारंभ कर चुके हैं। जिसमें इलेक्ट्रिक बसों और ट्रकों का निर्माण होगा। यह प्लांट 2 साल में तैयार होगा। जिसके बाद इसमें इंडस्ट्रियल ऑपरेशन शुरू हो जाएंगे। खास यह है कि पिनेकल इस प्लांट के साथ ही एक अन्य प्लांट भी सेक्टर 7 में बना रही है। जहां पर वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर कोच को तैयार किया जाएगा। बता दें, पिनेकल कंपनी के इन दो नए प्लांट्स के अलावा पीथमपुर में पहले से ही तीन प्लांट वर्किंग में हैं।