मुंगेली। CG ACCIDENT NEWS : छत्तीसगढ़ में बीती रात सक्ती जिले में बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई थी, वहीं आज सुबह प्रदेश के मुंगेली जिले में भी भीषण हादसा हो गया है, यहां रायपुर-बिलासपुर हाईवे में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बोलेरो का टायर फट जाने के कारण अनियंत्रित बोलेरा पलट गयी। इस भीषण हादसे में गाड़ी के जहां परखच्चे उड़ गये। वहीं उसमें सवार 7 लोगों में 3 की मौके पर ही मौत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक ये भीषण सड़क हादसा मुंगेली जिला के सरगांव थाना क्षेत्र में घटित हुआ है। बताया जा रहा है कि बलौदाबाजार हिरमी के रहने वाले लोग बोलेरो से आज सुबह बिलासपुर जाने के लिए रवाना हुए थे। रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर किरना गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो का अचानक टायर फट गया। जिससे अनियंत्रित बोलेरा सड़क के दूसरी तरफ कई बार पलटी मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
इस भीषण हादसे में बोलेरो में सवार 7 लोगों मेें 3 की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 4 अन्य लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। पुलिस की मदद से सभी घायलों को सरगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में मृतकों के बलौदाबाजार निवासी होने की जानकारी सामने आयी है। पुलिस मृतकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।