दमोह। CRIME NEWS : जिले के रनेह थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार दोपहर सोसायटी के पास एक दिव्यांग इलेक्ट्रिक साइकिल के बैटरी बॉक्स में अवैध शराब की तस्करी करते पकड़ा गया। भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने दिव्यांग को पकड़कर पुलिस के हवाले किया आरोपी पर मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।
इन्हें भी पढ़ें : Kolkata Rape Murder Case: हत्या मामले में फंसाया गया है. कोई मेरी बात नहीं सुन रहा…पहली बार कैमरे के सामने बोला आरजी कर मामले का आरोपी संजय रॉय
आपको बता दें कि चलने फिरने में असमर्थ दिव्यांग लोगों के लिए शासन के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई जा रही है। ताकि वह किसी पर बोझ ना बन सके और वाहन की सहायता से कहीं भी आ जा सकें, लेकिन दमोह जिले की पटेरा ब्लॉक के रनेह में एक शराब तस्कर दिव्यांग ने इसी इलेक्ट्रिक बाइक को शराब तस्करी के रूप में उपयोग करना शुरू कर दिया। उसने बैटरी बॉक्स को निकाल दिया और उसमें शराब की तस्करी शुरू कर दी। इस इलेक्ट्रिक साइकिल को वह चेन से चला रहा था और सभी से कहता था कि बैटरी खराब हो गई है। जैसे ही आरोपी पकड़ा गया तो यह देखकर लोग भी हैरान हो गए की एक दिव्यांग किस प्रकार से शासन द्वारा दी गई ट्राय साइकिल का उपयोग अवैध कार्यों में कर रहा है।
पटेरा ब्लाक के विलाखुर्द गांव निवासी एक दिव्यांग गणेश कुर्मी की ट्राई साईकल चेक की गई तो उसके बैटरी के बॉक्स में बैटरी की जगह 62 पाव अवैध शराब पकड़ी गई।
जिसे भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने रनेह सोसायटी के पास पकड़ा और रनेह थाना पुलिस को सौंपा। पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)का मामला कायम कर बिबेचना में लिया गया है।
जिले भर में अवैध शराब का बिक्रय करने बाले लोग नए नए तरीके से शराब बेच रहे है। कोई सोच भी नही सकता कि शासन से प्राप्त मोटरटेड ट्राई साईकल की बैटरी निकालकर कोई उसके बॉक्स का उपयोग अवैद्य शराब के परिवहन में करेगा और ट्राई साईकल चेन के माध्यम से चलाएगा।