Indore Crime : इंदौर क्राइम ब्रांच अवैध मादक पदार्थों को लेकर लंबे समय से ऑपरेशन प्रहार चला रही है, वही इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन प्रहार के तहत् रविवार को भी एक बड़ी कार्यवाही करते हुए MD ड्रग्स के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी ने पूरे मामले मीडिया का जानकारी देते हुए बताया कि, क्राइम ब्रांच ने को सूचना मिली थी कि दो तस्कर शहर में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के लिए आए हुए है। सूचना पर क्राइम ब्रांच कि टीम ने शहर के MR 4 पर एक बिना नंबर की बाइक पर दो युवकों का जाते हुए देखा जिन्हें रोकने पैर दोनो युवक भागने लगे क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों युवकों का घेराबंदी कर पकड़ा, जिनकी तलाशी लेने पर दोनो युवकों के पास से अलग-अलग मात्रा 44 ,44 ग्राम कुल 88 ग्राम MD ड्रग्स बरामद की गई।
दोनों युवकों को थाने लाकर पूछताछ की गई तो उन्होने अपना नाम आमिर गौरी निवासी नयापुरा आयन खान निवासी टाटपट्टी बाखल होना बताया। दोनों ही तस्करों से बरामद की गई MD ड्रग्स की अंतराष्ट्रीय क़ीमत 40 लाख रुपए बताई जा रही है फ़िलहाल अब क्राइम ब्रांच अब आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है जल्द ही इस पूरे मामले और भी अन्य खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।