इंदौर। MP NEWS : इंदौर की एक मस्जिद में “गजवा ए हिंद” पोस्टर लगाने से विवाद खड़ा हो गया | इंदौर के कागदीपुरा इलाके की एक मस्जिद के ऊपर लगे पोस्टर को लेकर इंदौर में बवाल मच गया । ‘गजवा-ए-हिंद’ जैसे पोस्टर को लेकर हिंद रक्षक संगठन ने इस पर कड़ी आपत्ति लेते हुए पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले दीपावली के अगले दिन छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में पटाखा चलाने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ था। हालांकि, विधायक मालिनी गौड़ के बेटे और हिंद रक्षक संगठन के संयोजक एकलव्य सिंह गौड़ के आपत्ति के बाद मुस्लिम समुदाय ने पोस्टर हटा दिया | लेकिन इंदौर की इस घटना पर भोपाल में राजनीति शुरू हो गई इस पोस्टर को लेकर हिंदूवादी संगठन समेत बीजेपी नेताओं ने कई सवाल उठाए BJP नेताओं का कहना है कि, इस मामले में हमारी सरकार ने तुरंत एक्शन लिया है और जो तथाकथित, मध्य प्रदेश की शांति को भंग करना चाहते हैं ये वही लोग हैं जो भारत को पाकिस्तान और बांग्लादेश बनाने के सपने देख रहे हैं | वंही इंदौर में गजवा इ हिन्द के पोस्टर पर कांग्रेस का कहना है कि, कई सालों से भाजपा की सरकार हैं…यह उनका इंटेलिजेंस फेलियर हैं | भाजपा के नेता और मंत्री ऐसी बातों का समर्थन करते हैं | सरकार को इस मामले में कार्रवाई करना चाहिए कि हम भाजपा के नेताओं की तरह सोच नहीं रखते हैं |