मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा की हालत गंभीर है. सूत्रों के अनुसार, आज (4 नवंबर) कुछ घंटों पहले उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है. बता दें कि शारदा सिन्हा कैंसर से पीड़ित हैं
मिली जानकारी के अनुसार इंफेक्शन बढ़ने के बाद लोक गायिका शारदा सिन्हा को आईसीयू में रखा गया है. सूत्रों ने बताया है कि शारदा सिन्हा का इलाज जारी है. ऐसे में डॉक्टर उनकी सेहत को लेकर निगरानी कर रहे हैं. वहीं, शारदा सिन्हा साल 2018 से मल्टीपल मायलोमा से जूझ रही हैं. तकरीबन दो हफ्ते से अस्पताल में वे भर्ती में हैं.
बेटा अंशुमान ने जारी किया सॉन्ग: छठ पर्व से 15 दिन पहले ही बिहार और पूर्वांचल में जब शारदा सिन्हा का छठ गीत बजने लगता है तो लगता है कि अब छठ का माहौल बन रहा है. हर वर्ष शारदा सिन्हा छठ पर्व को लेकर उनके द्वारा गाए हुए गीत रिलीज करती थीं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से शारदा सिन्हा बहुत परेशान चल रही हैं. एक तो पिछले महीने उनके पति का निधन हो गया और उसके बाद वह खुद बहुत बीमार हो गईं.
पद्म भूषण से हैं सम्मानित: कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए भारत सरकार ने शारदा सिन्हा को 1991 में प्रतिष्ठित पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया था. वर्ष 2000 में शारदा सिन्हा को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 2006 में राष्ट्रीय अहिल्याबाई देवी सम्मान, इसके बाद 2018 में नरेंद्र मोदी की सरकार में उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जो भारत का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार है.