नई दिल्ली। Wriddhiman Saha retired : टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास का एलान कर दिया है। साहा ने बताया है कि मौजूदा रणजी सीजन उनका आखिरी सीजन होगा और इसके बाद वह खेल को अलविदा कह देंगे। साहा उस टीम का हिस्सा थे जिसने विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार साल 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज में मात दी थी।
इन्हें भी पढ़ें : IPL 2025 Retention Live: CSK ने धोनी समेत 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन, MI ने रोहित, बुमराह, देखिए सभी टीमों की रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट
Wriddhiman Saha retired साहा ने अपने पोस्ट में बताया है कि वह उन सभी लोगों के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने इस सफर में उनका साथ दिया। साहा ने लिखा, “क्रिकेट में एक शानदार सफर के बाद, मौजूदा सीजन मेरा आखिरी सीजन होगा। मैं आखिरी बार बंगाल का प्रतिनिधित्व कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। रिटायर होने से पहले मैं आखिरी बार रणजी ट्रॉफी खेलूंगा। इस शानदार सफर में साथ देने के लिए आप सभी का शुक्रिया। आपका साथ मेरे लिए काफी मायने रखता है। आइए इस सीजन को और यादगार बनाते हैं।”
साहा ने भारत के लिए कुल 40 टेस्ट मैच खेले जिसमें 29.41 की औसत से 1353 रन बनाए जिसमें तीन शतक के अलावा छह अर्धशतक शामिल रहे। वनडे में उन्होंने भारत के लिए नौ मैच खेले जिसमें सिर्फ 41 रन बनाए।