सारंगढ़ । आध्यामिक सत्संग मेला समारोह के नाम पर सार्वजनिक रुप से धर्मान्तरण कराने के लिए 14 नवंबर 24 को शाम 5 से रात्रि 10.00 बजे तक स्थान गदहभांठा थाना भटगांव, तहसील भटगांव बिलाईगढ़ में बलजिन्दर सिंह (प्रोफेट) ईसाई धर्म गुरू , कार्यकर्ता के द्वारा आयोजित करनें के लिए विज्ञापन सार्वजनिक रुप से तथा आनलाईन प्रसारित किया जा रहा है।
ऐसी ही घटना ग्राम बैंगिन डीह, तहसील सारंगढ़, थाना कनकबीरा में 3 नवंबर 24 को धर्मान्तरण का कार्य छलपूर्वक व जोरजबरदस्ती से आर्थिक लालच देकर करानें का प्रयास किया जा रहा था । जिसकी जानकारी होनें एवं सार्वजनिक रूप से, आक्रोश उत्पन्न होनें के कारण पुलिस थाना कनकबीरा में शिकायत किया गया था । जिस के पश्चात ग्राम बैंगिनडीह में उपस्थित धर्मान्तरण के कार्य में संलग्न व्यक्ति बिना कार्यक्रम किये चले गये। उक्त कार्यक्रम के पश्चात धर्मान्तरण करानें वाले व्यक्तियों के द्वारा वृहद रूप से धर्मान्तरण करानें के लिए भटगांव के गदहाभांठा स्थान पर सत्संग मेला करानें के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है । जिसके कारण जनशांति भंग होनें की संभावना है।सारंगढ पुलिस अधीक्षक ने हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों को आश्वस्थ भी किया है कि भटगांव के गधाभांठा में होने वाले धर्मांतरण कार्यक्रम को करने की अनुमति नही दिया जायेगा।इसी तारतम्य को देखते हुए जिला के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा को यह ज्ञापन हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक किशन गुप्ता के नेतृत्व वाली टीम के द्वारा दी गई है।ज्ञापन सौपने वालो में सह संयोजक सचिन ठाकुर, शत्रुघन जायसवाल, पुरषोत्तम अग्रवाल,मनबोध साहू,परमानंद अग्रवाल,विश्वनाथ बहिदार,ओमकार मल्होत्रा,राघव ठाकुर,करन पटेल,मोनू थवाईत उपस्थित रहे। ज्ञापन की जानकारी कलेक्टर और एसपी को भी है।