Bhopal : भोपाल के सेन्ट्रल जेल में आठ साल बाद दीवाली के अवसर पर केंद्रीय जेल भोपाल में फिर लापरवाही दोहराई गई। आठ साल पहले दीवाली के दिन सिमी के आतंकी जेल ब्रेक कर फरार हुए थे। अब दिवाली के बाद जेल के अंदर ही राजेश नाम के खूंखार कैदी ने ISIS के शाहिद नाम के आतंकी पर जानलेवा हमला कर दिया। सेंट्रल जेल के अंदर ही राजेश नाम के खूंखार कैदी ने आईएसआईएस आतंकियों से तार जुड़े होने के आरोप में जेल में बंद शाहिद पर हमला किया।
इन्हें भी पढ़ें : Heart Attack During Sex : क्या यौन संबंध बनाते वक्त आ सकता है हार्ट अटैक? जानिए किन लोगों को रहता है खतरा
जानकारी के मुताबिक, खूंखार कैदी राजेश पहले भी जेल के अंदर कई वारदात को अंजाम दे चुका है, ISIS से सम्बंध होने के आरोप में शाहिद को NIA ने जून 2023 में जबलपुर से गिरफ्तार किया था। घटना आज सुबह की है। गांधीनगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है।इधर सेंट्रल जेल प्रबंधन का कहना है कि दोनों का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था, इस लिए दोनों को जेल के अंदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
शाहिद को सिर में लगी चोट
आरोपी राजेश ने अपनी हथकड़ी से शाहिद के सिर पर हमला किया है। हमले से शाहिद को सिर में चोट लगी है। कोर्ट के निर्देश के बाद शाहिद को जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राजेश को भी इलाज के लिए वहीं रखा गया था। बता दें कि जेल में कैदियों के बीच मारपीट की यह पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी जेल के भीतर मारपीट की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।