BIG NEWS: सांसारिक जीवन मे कई तरह के ऐसे वाक्या होते हैं जो अजूबा जैसे लगने लगता हैं। खासकर सांसारिक जीवन में कई ऐसे दम्पत्ति है, जो संतान सुख के लिये तरस रहे हैं, और वे कई तरह के मन्नतें लेकर भटकतें हैं।
उपचार की तमाम प्रक्रिया अपनाते हैं बावजूद संतान का सुख उन्हें नही मिल पाता हैं। वही कुछ ऐसे भी परिवार हैं जिनके यहां पर संतान सुख के नाम पर सिंगल नही बल्कि जुड़वा संतान हो रही हैं। अजूबा यह कि जुड़वा में भी एक मेल व एक फिमेल के साथ जन्म हुआ है। बालाघाट जिला अस्पताल में सप्ताह भर में 9 ऐसे जुड़वा बच्चे के जन्म होने का मामला सामने आया हैं। जिसमें एक बेबी व एक बालक हैं।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में पिछले 26 अक्टूबर से आज 3 नवम्बर तक 9 ऐसे मामले सामने आया हैं जिसमें जुड़वा बच्चे पैदा हुये हैं। आज की तारीख में जुड़वा बच्चा पैदा हुआ हैं। जुड़वा पैदा हुये इन बच्चों में चार ऐसे जुड़वा बच्चे रहे जो प्री-म्योचोर व शेष 5 नियत समय पर पैदा हुये हैं। जिन्हें जिला अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कर रखा गया हैं।
सभी बच्चे इस समय स्वस्थ्य हैं। असल में अजूबा यह मामला इसलिये लग रहा हैं कि जुड़वा बच्चों के पैदा होने का मामला एकाएक सामने आया हैं। जुड़वा बच्चे पैदा होने का कोई कारण भी नही हैं। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निलय जैन बताते हैं, कि उनकी सेवा के 30 साल हो गये हैं।
जिसमें पहली बार इस तरह से जुड़वा बच्चे पैदा होने का मामला एक साथ आया हैं। जिसमें खास बात यह कि जुड़वा बच्चों में एक बालक व एक बालिका हैं। सभी स्वस्थ्य हैं , जिन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया और उपचार किया जा रहा हैं। डॉक्टर जैन का कहना था कि जुड़वा बच्चे पैदा होने का कोई कारण नहीं हैं। यह अलग बात हो सकती हैं कि कईयों को संतान सुख नहीं मिल पा रहा हैं। पर कइ्र ऐसे भी दम्पति हैं जिनके यहां पर जुड़वा बच्चे हो रहे हैं। जिसमें एक बेबी व एक बालक हैं।