महासमुंद। CG NEWS : छत्तीसगढ़ सहकारी मर्यादित कर्मचारी संघ ने 4 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। यह हड़ताल धमतरी में संभाग स्तरीय धरने में महासमुंद जिले सहित चार जिलों के सहकारी समिति से जुड़े लोग शामिल हुए हैं। इससे पहले भी यह लोग अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर दो बार आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन उनकी मांगें पूरी नहीं होने पर महासमुंद जिले सहित छत्तीसगढ़ के हजारों कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरना पर चले गए हैं। अगर उनकी मांगे जल्द ही पूरा नहीं हुई तो धरना आगे भी जारी रहा तो जिससे 14 नवंबर से धान खरीदी भी बाधित हो सकती है। आपको बता दे सहकारी समितियों के कर्मचारियों ने सरकार के सामने 3 मांगें रखी है। इसमें समितियों को 3-3 लाख रुपये का प्रबंधकीय अनुदान देने की मांग के साथ ही पुनरीक्षित वेतमान की मांग शामिल।