CG NEWS : सम्लेश्वरी मंदिर प्रांगण में 4 नवंबर से 13 नवंबर तक “संगीतमय श्री शिव महापुराण भक्ति ज्ञान यज्ञ” का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन का उद्देश्य श्रद्धालुओं को शिव महिमा, भक्ति और ज्ञान का विस्तार करना है। यह यज्ञ कु. मीना साहू एवं समस्त साहू परिवार, तथा कु. कोमलनी नामदेव (उमा) एवं समस्त नामदेव परिवार द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन की शुरुआत 4 नवंबर को कलश शोभा यात्रा से होगी, जिसमें श्रद्धालु भाग लेंगे और मंदिर की ओर कलश लेकर चलेंगे। इसके बाद 5 नवंबर को देव स्थापना शिव महात्म्य कथा, विशेश्वर संहिता शिव महिमा कथा, नारद मोह सति चरित्र कथा, शिव पार्वती विवाह कथा, कार्तिकेय गणेश जन्म, जलन्धर कथा, शंखचूर्ण अंधकासूर द्वादश ज्योतिर्लिंग कथा, देवी चरित्र जैसे महत्त्वपूर्ण धार्मिक प्रसंगों की कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा विराम के साथ चढ़ौत्री का आयोजन होगा, और यज्ञ के अंतिम दिन यानी 13 नवंबर को हवन पूर्णाहुति, सहस्त्रधारा, देव विसर्जन और भण्डारा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों भक्तों को भोजन कराया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालु शिव भक्ति में लीन होकर परमात्मा के उपासना में समय बिताएंगे। इस यज्ञ की अध्यक्षता पं. रामकृष्ण मिश्रा जी और आचार्य पं. राजू मिश्रा करेंगे। समर्पण और भक्ति की इस अद्भुत पहल का हिस्सा बनने के लिए सभी भक्तों का स्वागत किया गया है।