गरियाबंद । छत्तीसगढ़ अब 24 साल का हो गया है। इस अवसर पर तीन दिवसीय राज्योत्सव का शुभारंभ सोमवार की शाम राज्योत्सव गरियाबंद गांधी मैदान में हुआ। विद्यायक धर्मजीत सिंह उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे ।
मुख्य अतिथि विद्यायक धर्मजीत सिंह विद्यायक रोहित साहू नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने सरकारी विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया।
राज्योत्सव स्थल की साज-सज्जा बेहद आकर्षक है, जो आने वाले लुभा रही है।यहां सार्वजनिक उपक्रम एवं वाणिज्यिक संस्थानों द्वारा भी अपने उत्पादों का प्रदर्शन सह विक्रय के स्टॉल लगाए गए हैं,स्वस्थ विभाग नगर पालिका ऊर्जा विभाग,कृषि, उद्यानिकी, पशु चिकित्सा विभाग, मत्स्य विभाग, उद्योग, जिला पंचायत, महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, वन विभाग, खाद्य विभाग, श्रम विभाग, परिवहन विभाग, स्कूल शिक्षा और समाज कल्याण विभाग द्वारा विभाग के विशेष उपलब्धियों एवं राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल परियोजनाओं का प्रदर्शनी लगाया गया है । कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने राज्योत्सव 2024 के सफल एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के दृष्टिकोण से कमान संभाला है और अधिकारियों को दायित्व सौंपा है। यहां तीन दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। शासकीय विभागों की प्रदर्शनी के अलावा शिल्प ग्राम, फूड कोर्ट, दर्शकों के लिए आकषर्ण का केंद्र हैं। इस दौरान पहले दिन जिला स्तरीय राज्योत्सव गरियाबंद, छत्तीसगढ़ के फेमस कलाकार नितिन दुबे सुपरस्टार नाइट का होगा आयोजन।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा गरियाबंद जिला संभवानों से भरा हुआ जिला है सभी स्टाल पर बेहतरीन चीजे बनाई गई है कई प्रोजेक्ट हमने देखा जिसे आगे बढ़ाया जाएगा वही उन्होंने आगे गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल और एसपी निखिल अशोक कुमार राखेचा की तारीफ करते हुए कहा उनके कार्यप्रणाली और उनकी उपलब्धियों पर मुझे संतोष है हमारे युवा कलेक्टर और एसपी इस दिशा में और बेहतरीन काम कर के छत्तीसगढ़ में विषुदेव साय जी की लोकप्रिय सरकार है जो गरीबो की सरकार है आदिवासी समाज के मुख्या के नेतृत्व में बनी हुई सरकार है जो किसानो महिलाओ और पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओ के लिए काम करना चाह रही है उस सरकार को यहाँ की जानता अपना सहयोग प्रदान करे और हम पूरी तरह से समर्पित हो कर यहाँ की जानता की सेवा कर रहे है और आगे भी करते रहेंगे उसी के एक झलक आज राज्योत्सव में दिख रही है