Olympics 2036: भारत सरकार ने ओलंपिक्स 2036 की मेजबानी को लेकर बड़ा कदम उठा लिया है. अब सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, भारत ने 2036 में होने वाले ओलंपिक के आयोजन की दावेदारी पेश की है.
इन्हें भी पढ़ें : Virat Kohli : विराट ने रचा इतिहास: टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 9000 रन, ऐसा करने वाले बने भारत के चौथे बल्लेबाज
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने ओलंपिक 2036 के लिए दावेदारी पेश की है. भारत के ओलंपिक की मेजबानी करने के चांस बढ़ गए हैं क्योंकि भारतीय ओलंपिक संघ ने औपचारिक रूप से 1 अक्टूबर, 2024 को इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) को एक आशय पत्र सौंप दिया है.
PM मोदी ने की थी ओलंपिक 2036 पर बात
भारत ने पिछले साल यानी अक्टूबर, 2023 में इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के 141वें सेशन की मेजबानी की थी. यह सेशन तीन दिन तक चला था, जिसके उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी की इच्छा जाहिर की थी. इसके बाद पीएम मोदी ने 15 अगस्त के मौके पर लाल किले से एक बार फिर 2036 ओलंपिक की मेजबानी के संकल्प को दोहराया था.