अमेरिका में अगला राष्ट्रपति चुनने के लिए अब देशभर में वोटिंग शुरू हो चुकी है. दुनिया के चौथे सबसे बड़े देश में अलग-अलग टाइम जोन हैं, इसलिए यहां वोटिंग भी अलग-अलग समय पर शुरू हुई. अमेरिकी समय के हिसाब से सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच वोटिंग शुरू हो गई.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए पेंसिलवेनिया, जॉर्जिया और मिशिगन में भी मतदान जारी है. ये तीनों स्विंग स्टेट्स हैं. पेंसिलवेनिया में 19 वोट हैं, जो इन स्विंग स्टेट्स में सबसे ज्यादा है. स्विंग स्टेट्स ऐसे राज्यों को कहते हैं, राष्ट्रपति चुनाव में कभी डेमोक्रेट्स तो कभी रिपब्लिकन की तरफ जा रहे हैं. कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप में से अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन बनेगा, इसका फैसला इन काफी हद तक इन स्विंग स्टेट्स पर ही निर्भर करता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होते ही कमला हैरिस का पहला ट्वीट, कहा- हम वोट करते हैं क्योंकि…
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होते ही कमला हैरिस ने लिखा, ‘आज इलेक्शन डे है. आज हम इसलिए वोट करते हैं, क्योंकि हम अपने देश से प्यार करते हैं और हम अमेरिका के वादे में विश्वास करते हैं.’अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होते ही कमला हैरिस ने लिखा, ‘आज इलेक्शन डे है. आज हम इसलिए वोट करते हैं, क्योंकि हम अपने देश से प्यार करते हैं और हम अमेरिका के वादे में विश्वास करते हैं.’
क्या कमला हैरिस जीतेंगी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव? इतिहास में दर्ज हो जाएगा नाम
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का 235 वर्षों का इतिहास कई दिलचस्प तथ्यों से भरा है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के 235 वर्षों के इतिहास में कभी कोई महिला विजेता नहीं बन सकी. आखिरी बार 2016 में हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रपति पद के काफी नजदीक पहुंच कर भी हार गई थी. उन्हें ट्रंप से करीब 28 लाख अधिक पापुलर वोट मिले, लेकिन चुनाव ट्रंप ने जीता, क्योंकि उन्होंने इलेक्टोरल कॉलेज का बहुमत प्राप्त कर लिया.इस बार डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से कमला हैरिस की दावेदारी ने इस चुनाव को बेहद खास बना दिया है. अगर वह चुनाव जीततीं तो कई नए एतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती हैं. इसके अलावा वह दूसरी ब्लैक शख्स और पहली ब्लैक महिला होंगी जो इस पद पर बैठेंगी. साथ वह पहली एशियन अमेरिकन और भारतीय अमेरिकन होंगी जो व्हाइट हाउस में पहुंचेंगी.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का पहला नतीजा
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। दरअसल, न्यू हैम्पशायर के डिक्सविल नॉच में डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों प्रमुख उम्मीदवारों को बराबर-बराबर वोट्स मिले हैं। दोनों को 3-3 वोट मिले।डिक्सविल नॉच में रात को वोटिंग शुरू हुई थी। यहां पर सिर्फ 6 वोट डाले गए। वोटिंग शुरू होने के 12 मिनट बाद ही चुनाव परिणाम आ गए। दिलचस्प बात ये है कि इनमें से 4 वोटर्स रिपब्लिकन पार्टी के रजिस्टर्ड वोटर्स हैं।