शहडोल। VIDEO : अगर आप भी पिज्जा के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए, यदि आप भी घर बैठे पिज्जा आर्डर कर चाव से खाते हैं तो ये खबर आपके लिए हो सकती है, क्योंकि पिज्जा में कीड़े रेंग रहे है। ताजा मामला शहडोल जिला मुख्यालय से आने आया है, जहां एक पिज्जा के सौखीन शख्स ने पिज्जा आर्डर किया जिसमें कीड़े रेंग रहे थे, जिसकी एक विडियो फोटो शख्स ने शेयर किया है। लोगों से पिज्जा की जगह घर का खाना खाने की अपील की है। वही पिज्जा शॉप संचालक इसे साजिश बता रहे है, तो स्वास्थ्य विभाग अधिकारी अभियान चलाकर कार्यवाही की बात कह रहे है।
इन्हें भी पढ़ें : Viral Video:एक शर्त और दोस्त को पटाखे के डिब्बे पर बैठाकर लगा दी आग, विस्फोट होते ही चली गई जान
संभागीय मुख्यालय शहडोल के इतवारी मोहल्ला निवासी रोहन बर्मन ने बड़े ही चाव से स्टेडियम रोड पर स्थित डी लाइट काफी एंड रेस्टोरेंट से एक पिज्जा आर्डर कर घर ले गया, डिब्बा खोलते ही रोहन के होश उड़ गए, आर्डर किए हुए पिज्जा में एक कीड़ा दिखा, इसके बाद पिज्जा को ठीक से देखा तो स्लाइस में एक और कीड़ा था, ताज्जुब की बात यह कि दोनों कीड़े जिंदा थे और रेंग रहे थे, लेकिन डिब्बा खोलते ही मन में पिज्जा को लेकर एक डर-सा बैठ गया। डिब्बे और स्लाइस में जिस तरह कीड़े रेंगते मिले, उसे देखकर मैं अंदर तक सिहर गया, उन्होंने कहा ‘यदि डिब्बे में कीड़ा नहीं दिखा होता तो शायद मैं पिज्जा के अंदर कीड़े चेक नहीं करता और खाना शुरू कर देता, रोहन ने लोगो से अपील की है कि पिज्जा खाना छोड़कर अपने घर का खाना खाए तो ज्यादा बेहतर रहेगा।
वही इस पूरे मामले में डी लाइट काफी एंड रेस्टोरेंट के संचालक राज कुमार यादव का कहना है कि ये उनको फंसाने की साजिश है, पिज्जा में कीड़े निकलना संभव ही नहीं है। तो वही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अब जब पिज्जा में कीड़े निकलने की घटना सामने पर अभियान चलाकर कार्यवाही की बात कह रहे है ।