कोरिया। Chhattisgarh : जिले के पटना से संटे ग्राम पंचायत करंजी के मुक्ति धाम में एक महिला ने अपने पति को मुखाग्निी दी, जिसे देख कर ग्रामीणों के आंखों से आंसू आ गए। बताया जाता है कि भतीजे ने अंतिम संस्कार के बदले मांगे 1 लाख या 5 डिसमिल जमीन की डिमांड की थी। मामला जिले के पटना के करंजी इलाके का है।
इन्हें भी पढ़ें : Viral Video:एक शर्त और दोस्त को पटाखे के डिब्बे पर बैठाकर लगा दी आग, विस्फोट होते ही चली गई जान
मिली जानकारी के अनुसार, महिला का पति 2 वर्ष से मुंह के कैंसर से पीड़ित था, हिस्से में मिली कुछ जमीन को बेचकर पत्नी ने ईलाज कराया था, लेकिन अपने पति की जान नहीं बचा पाई। वहीं संतान नहीं होने के कारण पति के निधन के बाद मुखाअग्नि देने को लेकर समस्या उत्पन्न हुई।
Chhattisgarh हिन्दु रीति रिवाज के अनुसार, क्रिया कर्म कौन करेगा, क्योंकि मृतक कतवारी लाल राजवाड़े और उसकी पत्नी का शादी के 25 वर्ष बीतने के बाद भी कोई संतान नहीं है। राजवाड़े समाज के लोगों ने मृतक कतवारी के बड़े पिताजी के लड़के संतलाल को मुखाग्निी देने एवं क्रिया कर्म करने की सलाह दी, लेकिन वह इसके बदले एक लाख रूपये या 5 डिस्मील जमीन की डिमांड करने लगा।
लेकिन मृतक की पत्नी ने कहा कि उनके पास महज 15 से 20 डिस्मील जमीन जीवन यापन करने के लिए है उसमें से वह 5 डिस्मील जमीन दे देगी तो जीवन यापन कैसे करेगी। वह 15 हजार रूपए देने के लिए तैयार थी लेकिन वह नहीं माना तब अंत में मृतक कतवारी लाल राजवाड़े की पत्नी श्यामपति राजवाड़े ने स्वयं मुखाग्निी देने एवं समस्त क्रिया कर्म करने का फैसला लिया और अपने पति के अर्थी को कांधा देकर मुक्तिधाम पहुंची और मुखाग्निी दी।