इंदौर से आगामी 16 दिसंबर को दक्षिण दर्शन यात्रा की शुरुआत रेलवे के द्वारा की जाएगी, यह यात्रा तीन श्रेणियों में यात्रियों को सुविधा प्राप्त प्रदान करेगी, जिसमें प्रथम श्रेणी स्लीपर क्लास की होगी जिसमें 18 हजार रुपए प्रति व्यक्ति के मान से यह पूरी यात्रा करवाई जाएगी।
जिसमें थर्ड एसी श्रेणी के लिए 29 हजार 500 और सेकंड एसी श्रेणी के लिए 39 हजार प्रति व्यक्ति का पैकेज रेलवे के द्वारा तय किया गया है। यह पूरी यात्रा 9 रात और 10 दिनों के लिए होगी, जिसमें रेलवे की तरफ से दक्षिण के सभी प्रमुख स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे, जिसमें यात्रियों के ठहरने खाने-पीने और दर्शन के लिए आने जाने की व्यवस्थाएं भी रेलवे की तरफ से ही कराई जाएगी। वही यह यात्रा इंदौर से शुरू होकर इंदौर में ही खत्म होगी। इस यात्रा के लिए ट्रेन में विशेष सर्व सुविधा युक्त एलएचबी कोच लगाए गए है।