कोंडागांव। CG NEWS : जिले के बस्तर की लाईफ लाईन नेशनल हाइवे 30 के केशकाल घाट में जाम लगने का सिलसिला निरंतर जारी है। दीपावली पर्व के पश्चात ही मालवाहक वाहन बसे और निजी वाहनों की आवाजाही का दबाव बढ़ते ही जाम जैसे हालत बन रहे है और राहगीर परेशान होते दिखाई देते है । कुछ साल पहले केशकाल घाटी फूलो की घाटी के नाम से जानी जाती थी परन्तु आज सडक पर बड़े बड़े गढ़े और सड़को की खस्ता हालत के चलते सड़को पर धूल का गुब्बार उड़ता हुआ दिखाई देता है। जिसके चलते आज फूलो की घाटी अब धूल की घाटी के नाम से प्रसिद्ध हो गई है सड़को के हालत बद से भी बत्तर हो गई है सफर करने वाले मुसाफिर बड़े बड़े घढ़ो पर सडके खोजकर केशकाल घाट को पार करते हुये दिखाई देते है केशकाल घाट में जाम लगना अब मुसाफिरो के लिए आम बात हो गई है क्योंकि ऐसा कोई भी दिन नहीं गुजारता है जब केशकाल घाट में जाम नहीं लगता है, प्रतिदिन रुक रुक कर घाट में जाम लगता है प्रतिदिन घाट के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतार लग जाती है जाम लगने का मुख्य कारण खराब सडके तो है ही परन्तु साथ ही पुलिस विभाग को मुँह चढ़ाते हुये ओवर टेक करते छोटे वाहन और बसे है जो ओवर टेक करके घाट में जाम लगाने में भी कसर नहीं छोड़ते है और पुलिस भी ऐसे वाहनों पर लगाम नहीं लगा पाती है । एक ओर प्रतिदिन केशकाल पुलिस के द्वारा आवाजाही को बहाल करने के लिए धूल के गुब्बार में खडे होकर मार्ग को वनवे कर जाम खोलते हुये भी दिखाई देते है जो अपने आप में सराहनीय कार्य है । देखना होगा की शासन और प्रशासन केशकाल घाट के सड़को की कब चिंता करेगा और जनता को इसका लाभ मिलेगा यह आने वाला समय ही बतायेगा