दुर्ग। CG NEWS : नकटा तालाब को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है,वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन ने नकटा तालाब का नामकरण भोजपुरी की लोक गायिका स्वर्गीय शारदा सिन्हा के नाम पर कर दिया था, जिसके बाद से ही विरोध के स्वर उठने लगे स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। उनका कहना था कि यह तालाब पहले से ही स्वर्गीय देवदास बंजारे के नाम पर है, लेकिन उसके बाद भी विधायक रिकेश सेन द्वारा इसका नाम बदल गया इसके बाद लोगों ने इसका जमकर विरोध किया, स्थानीय ग्रामीण का कहना है कि यह तालाब उनके पुरखे द्वारा बनाया गया है, लेकिन वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन के द्वारा शारदा सिन्हा के नाम पर इसका नामकरण कर दिया, तो हम विधायक रिकेश सेन से मिलकर ग्रामीणों ने अपनी बात रखी। तो वही इस पूरे मामले पर वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी की उसे तालाब का नाम देवदास बंजारे के नाम पर था, जिसके बाद रिकेश सेन ग्रामीणों से निवेदन किया कि यदि इस तालाब का नाम देवदास बंजारे के नाम पर है, सिर्फ वह उन्हें दस्तावेज दिखाएं तो ग्रामीणों ने दस्तावेज भी उपलब्ध करा दिए, जिसमें नगर निगम द्वारा उल्लेखित किया गया है, कि यह तालाब देवदास बंजारे के नाम पर है। इसके बाद विधायक रिकेश सेन ने भी हम लोगों की भावनाओं को देखते हुए नाम को यथावत रखने की बात कही है।