मनोज श्रीवास्तव, मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर। Chhath Puja 2024 : छठ पर्व के मौके पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज दोपहर चिरमिरी पहुंचे वही पूर्व विधायक डॉ विनय जायसवाल रायपुर से एक दिन पहले ही चिरमिरी पहुंच गए। दोनों नेता आगे पीछे चिरमिरी और विधानसभा के सभी छठ घाटों में पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जहां छठ की उपासना कर रही माता बहनों से मुलाकात कर छठ महापर्व की बधाई।
इस दौरान उन्होंने 40 साल से छठ में शामिल होने का जिक्र किया और साथ घाटों में कमी को लेकर भी घोषणाएं की जिसमे हल्दीबाड़ी छठ घाट के लिए 15 लाख रुपए स्वीकृत और कोरिया कॉलरी छठ घाट के लिए 40 से 50 लाख रुपए सौंदर्यीकरण पर देने की बात कही।
छठ महापर्व के मौके पर पूर्व विधायक भी पीछे नहीं रहे। चिरमिरी के विभिन्न छठ घाटों के दौरे पर डॉ विनय जायसवाल ने भी उपस्थित जानों से मुलाकात की और सभी को छठ महापर्व की बधाईयां दी। इस महापर्व के मौके पर डॉ विनय जायसवाल नगरीय निकाय की जमीन तलाशते भी नजर आए।
इस छठ महापर्व पर जहां स्वास्थ्य मंत्री आम जनता के बीच पहुंचकर लोगों को धन्यवाद देने का काम कर रहे है, वही डॉ विनय जायसवाल की उपस्थिति नगरीय निकाय चुनाव में जमीन तलाशने की ओर इशारा करता है। अब देखना होगा कि छठ महापर्व के बाद क्या डॉ. विनय जायसवाल खुलकर महापौर की दावेदारी कर एक बार फिर क्षेत्र में अपनी मौजूदगी की दावेदारी प्रस्तुत करेंगे।