हफीज़ खान, राजनांदगांव। Chhath Puja 2024 : भगवान सूर्यदेव एवं छठी माता की उपासना का महापर्व छठ पर्व नहाय खाए के साथ शुरू हुआ और आज श्रद्धालुओं ने डूबते सूरज को अर्ध्य दिया। वहीं शुक्रवार की सुबह व्रती महिलाएं उगते सूर्य को अर्ध देंगी। परिवार के सुख समृद्धि और संतान की खुशहाली के लिए महिलाओं ने यहां कठिन व्रत रखा है।
छठ पर्व को लेकर उत्तर भारतीयों में खासा उत्साह का माहौल है। चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व को कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को नहाय खाय से प्रारंभ किया जाता है। वहीं गुड़ की खीर खाकर 36 घंटे का निर्जला व्रत प्रारंभ करती हैं। पर्व के महत्व को लेकर महिलाओं ने बताया कि आज तालाब के घाट में पहुंचकर सूर्यास्त के समय जल में उतरकर भगवान सूर्यदेव को अर्ध्य दिया गया है ।वहीं 8 नवंबर को भोर के समय तालाब में पुनः पहुंचकर उगते सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा ।
छठ पर्व पर सूर्यदेव को अर्ध्य देने शहर के मोती तालाब श्रद्धालुओं की भीड़ उमडी़। इस दौरान संतान की सुख – समृद्धि की कामना लिए इस भगवान सूर्यदेव और छठ माता की पूजा – अर्चना की गई।