रायपुर। RAIPUR CRIME : राजधानी रायपुर में लगातार मर्डर और फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने चेकिंग बढ़ा दी है। तड़के 4 बजे शहर के बीएसयूपी आवासों में पुलिस ने छापा मारा। इसमें दो दर्जन से ज्यादा वारंटी पकड़े गए। इसके अलावा कई संदिग्ध युवक भी दूसरों के मकान में ठहरे हुए थे। पुलिस ने उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन, आज़ाद चौक, पुरानी बस्ती सहित 6 थाना प्रभारियों, थानों की टीम और एसीसीयू की टीमों ने शहर के घनी आबादी और बीएसयूपी कॉलोनियों में चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग ब्लॉक के मकानों में रहने वालों से पूछताछ की। कई संदिग्ध मिले। पुराने गुंडा-बदमाशों को अपराधों से दूर रहने की चेतावनी दी गई। किरायेदारों का सत्यापन किया गया। छापेमारी के दौरान 13 साल पुराने वारंटी सहित 11 स्थायी वारंटी व 13 गिरफ्तारी वारंट वालों को पकड़ा गया। 6 बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई। दूसरी ओर दो दर्जन से अधिक संदिग्धों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।