बिलासपुर। CG constable suspended : पुलिस लाइन मे पदस्थ आरक्षक सुरेश पाण्डेय ने अपनी अमानवीयता दिखाते हुए पुलिस विभाग को शर्मशार होने पे मजबूर कर दिया। आपको बता दें आरक्षक ड्यूटी के दौरान शराब के नशे मे रतनपुर महामाया मंदिर परिसर मे गया हुआ था। नशे मे लिप्त आरक्षक ने एक भिक्षा मांग कर अपना जीवन यापन करने वाली वृद्ध महिला से 200 रूपये ले लिए और वहां से चलता बना।
इन्हें भी पढ़ें : MP NEWS : लोकायुक्त की टीम ने 15 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा
वृद्ध महिला ने आरक्षक से 200 रूपये के छुट्टे मांगे थे लेकिन शराब के नशे मे चूर आरक्षक को भीख मांगकर गुजारा करने वाली वृद्धा का जरा भी ख्याल नहीं रहा की वो 200 रूपये उसके लिये कितना मायने रखता होगा। आरक्षक के गायब हो जाने से वृद्धा उसे इधर उधर ढूंढने लगी और जब आरक्षक सुरेश नहीं दिखा तब महिला ने इसकी जानकारी आसपास के लोगो को दी और लोगों ने आरक्षक की शिकायत थाना परिसर में की, मंदिर परिसर में लगे सीसी टीवी फुटेज भी खंगाला गया जहाँ आरक्षक साफ साफ नशे मे चूर लड़खड़ाते हुए परिसर से बाहर जाते हुए नजर आया।
शिकायत के बाद एसपी रजनेश सिँह को आरक्षक के इस शर्मशार करने वाली करतूत की जानकारी हुई जिसके बाद एसपी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सुरेश पाण्डेय को ससपेंड कर दिया है।
देखें वायरल वीडियो –