जगदलपुर। CG NEWS : राष्ट्रपति के मानद दत्तक संतान माने जाने वाली कोरवा जनजाति ने अपने अधिकारों के संरक्षण करने के लिए प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री केदार कश्यप तक अपनी बात पहुंचाई है। सरगुजा के घने और पहाड़ी व दुरुस्त अंचल में रहने वाले इन कोरवा जनजाति की महिलाओं ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं उन तक अब सुगमता से पहुंच रही है। इन कोरवा जनजाति के लोगो ने मंत्री केदार कश्यप के जन्मदिवस के मौके पर उन्हें फोन पर बधाई देने के साथ एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई और उनके लंबी उम्र की कामना भी की। वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सार्थक पहल की वजह से और वन मंत्री केदार कश्यप के द्वारा विशेष जनजाति के लोगो को वनोपज के साथ – साथ अन्य सरकार की योजनाओं का सीधे लाभ पहुचाने की वजह से सरकार की सारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंच रहा है। अब उन्हें केंद्र सरकार के पीएम आवास योजना के साथ ही राज्य सरकार के अन्य योजनाओं का लाभ भी मिल पा रहा है। कोरबा जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र पतरापाली में पहाड़ी कोरवा जनजातियो ने भी केदार कश्यप के जन्मदिवस के मौके पर मिष्ठान वितरण कर मंत्री केदार कश्यप का जन्मदिन मनाया। पहाड़ी कोरवाओं मुटो बाई इदगवार, चेतन सम्राट, बालो गिड़गवर , अमरीकन ईदगवार, मुन्ना सम्राट , नैहारो सम्राट ने फोन पर मंत्री केदार कश्यप को जन्मदिन की बधाई दी और मंत्री कश्यप ने भी उनका आभार माना। वनमंत्री के सभी समर्थकों व उनके प्रशंसको ने कहा कि केक काटना व मोमबत्ती बुझाने की पाश्चात्य परंपरा को तिलांजलि देकर दीप प्रज्वलन कर मंत्री केदार कश्यप ने अपनी लोकप्रियता का नया आभा मंडल आलोकित किया है। वही बस्तर जिले के ग्राम डिलमिली में कोटगाड़ी आंबा बुन्दिन बोरिया माता देवगुड़ी में भी मंत्री केदार कश्यप के जन्मदिन के मौके पर डिलमिली गांव के देव स्थल देव गुड़ी में पुजारी समलू कश्यप और सहायक पुजारी जग्गू कश्यप के द्वारा विशेष पूजा अर्चना कर कोटगाड़ी आंबाबुंदिन बोरिया माता से आशीर्वाद एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।