गरियाबंद , मूडगौलमाल निवासी बेदराम सोनवानी किसान ने धान को काटकर मिलिंग करने के लिए रखा हुआ था। वही किसान शाम होने के पश्चात वह अपने घर गया हुआ था तभी ग्रामीणों के द्वारा धान मैं आग लगने का खबर किसान को बताया गया
वही किसान का खेती तक पहुँचते तक लगभग 60 से 70% धान जलकर खाक हो गया था l वही पास ही ठेकेदार के घर से पानी का टैंकर ला कर आग बुझाने का काम किया गया ताकि किसान के कुछ फसल बच जाए आग कैसी लगी या किसी ने लगाया है ये स्पष्ठ नहीं हो पाया है , कर्ज में डूबा हुआ किसान का परिवार बेहद दुखी और परेशान हालत में नज़र आया वही उसने प्रशासन ने मदद की गुहार लगाई है
Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00