ग्वालियर। MP NEWS : बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल की तीन मंजिला इमारत से 7वीं कक्षा के छात्र के गिरने का मामला सामने आया है। जिसे लेकर 13 वर्षीय छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल ग्वालियर के चैतन्य टैक्नो स्कूल में 7वीं कक्षा का छात्र स्कूल की तीसरी मंजिल से नीचे गिर पड़ा। जिससे उसके दोनों हाथ और पैर में फ्रैक्चर आ गया। छात्र के पिता के मुताबिक मामले को छुपाने के उद्देश्य से स्कूल के डीन ने उसे क्लास में चक्कर आने के चलते गिरना बता दिया। वहीं छात्र के परिजनों के कहने पर स्कूल के सीसीटीवी फुटेज भी नहीं दिखाए गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों की जांच की जिसमें छात्र को तीसरी मंजिल से गिरता हुआ देखा गया। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही और मामले को छुपाने के आरोप लगाए और स्कूल परिसर में हंगामा किया। वहीं इस मामले में स्कूल की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। अहम बात ये है कि जब छात्र की कक्षा दूसरी मंजिल पर लगती है तो वह तीसरी मंजिल पर किसके साथ पहुँचा। परिजनों के मुताबिक घायल छात्र ने किसी अन्य छात्र का नाम लिया है। बहोड़ापुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लेकिन छात्रों के प्रति स्कूल की इस लापरवाही से प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं।