सरिया। CG NEWS : अलेख महिमा आश्रम सरिया में तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव एवं विश्व शांति ब्रह्म बाल लीला महोत्सव हर्षोल्लास एवं महा भंडारे के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान साधु संतों ने दिव्य प्रवचन देकर समाज को जागरूक करने का संदेश दिया। तीन दिनों से आश्रम में भक्तिमय वातावरण के साथ अनुष्ठान संपन्न हुआ है। विभिन्न क्षेत्रों एवं आश्रमों से पहुंचे दिव्य साधु संतों के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आश्रम पहुंचे और साधु संतों के दर्शन कर पुण्य के भागी बने। विदित हो की सरिया अंचल एवं सरहदी प्रांत उड़ीसा से बड़ी संख्या में भक्तिजन यहां पहुंचकर कीर्तन भजन के साथ महिमा आश्रम का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया । पूजा पाठ के साथ धूनी यज्ञ में अपने दुख, दर्द, पीड़ा, समस्या को लेकर साधु संतों के श्री चरणों में श्रद्धालु समर्पित हुए । और अखंड ज्योत की दर्शन कर धूनी यज्ञ में श्रीफल के साथ धूप अगरबत्ती देकर, सुख शांति एवं विश्व कल्याण की मन्नत मांगते हुए सिद्ध साधु वीरेंद्र दास बाबा से आशीर्वाद लिया। और साधु संतों के साथ धूनी यज्ञ स्थल की परिक्रमा किया। तत्पश्चात आश्रम परिसर में महिमा प्रभा वार्षिक पत्रिका का सिद्ध बाबा बीरेंद्र दास एवं राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने विमोचन किया। । इस दौरान राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने महिमा प्रभा के प्रकाशन को समाज का दर्पण कहा। उन्होंने कहा कि साहित्य से ही समाज का विकास संभव है। इसीलिए सभी लोग साहित्य का अध्ययन करें। इससे आपको एवं समाज को विकास के रास्ते पर ले जाएगा । महिमा प्रभाव पत्रिका का प्रकाशन विगत 26 वर्षों से जारी है। पत्रिका विमोचन पश्चात् महा भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने और साधु संतों को अगले पड़ाव की ओर ससम्मान विदा किया।