रायपुर। CG NEWS : कुछ दिन पहले बिना शिकायत लिए जाँच का हवाला देकर थाने से महिला पत्रकार को वापस भेजने वाले उरला थाना प्रभारी बी० एल० चंद्राकर की शिकायत CSP खमतराई से की गई। आरोप में बताया गया कि थाना प्रभारी की जांच कछुआ चाल से चल रही हैं। जिससे साक्ष्य मिटाने का भरपूर मौका अवैध कबाड़ी संचालक को मिल रहा हैं। सारे साक्ष्य व सबूत नगर पुलिस अधीक्षक खमतराई प्रशिक्षु IPS अमन कुमार झा को दिखाकर शिकायत की गई, तब जाकर घटना 16 अक्टूबर के आवेदन पर 21 अक्टूबर को रिसीविंग उरला थाना प्रभारी ने दी, CSP खमतराई ने मामले को संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच कर कार्रवाई की बात कही। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कार्रवाई में देरी की वजह से पीड़िता ने महिला आयोग का दरवाज़ा खटखटाया जिसमें साफ़ उल्लेख किया गया है कि थाना प्रभारी उरला के साथ-साथ नगर पुलिस अधीक्षक खमतराई द्वारा भी कार्यवाही में देरी की जा रही है अतः उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाए।