सरिया। CG NEWS : आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने से कोई भी और असुविधा आडे नहीं आ सकता। ग्रामीण क्षेत्रों की बेटा बेटियों भी मेहनत और लगन के बल सफलता की बुलंदियों की बुलंदियां हासिल कर गांव व प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। इसी कड़ी में सारंगढ़ बिलाईगढ जिले के अंतिम छोर सरिया के पास महानदी के किनारे स्थित ग्राम कोर्रा के मजदूर का बेटा सुरेश चौहान का छत्तीसगढ़ का राज्य पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ है। गांव के होनहार बेटा सुरेश का चयन छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई के पद पर होने पर गांव में खुशी का माहौल है । आज शनिवार को गांव के लाडले बेटा सुरेश चौहान के गांव आगमन पर ग्रामीण एवं परिवार जनों ने भव्य स्वागत किया। अपनी मेहनत और लगन से सरिया के कोर्रा के युवा ने ना केवल अपने माता-पिता बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया। कोर्रा निवासी भीम चौहान एक मजदूर पिता के पुत्र सुरेश चौहान का इसी वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ है। सुरेश चौहान की सफलता से गदगद उनके माता-पिता व बड़े भाई राजीव चौहान तथा उनकी धर्मपत्नी माधुरी के आंसू छलक पड़े । बेहद विषम परिस्थितियों में संघर्ष कर सफलता प्राप्त करने वाले सुरेश कुमार चौहान के पिता भीम चौहान भूमिहीन है। तथा पेशे से मजदूरी करते थे। जबकि माता बासंती देवी गृहणी है। जिन्होंने अपने कठिन परिश्रम से बेटे को सफलता के मुकाम पर पहुंचाया। सुरेश ने कक्षा नवमी दसवीं गांव में ही शिक्षा प्राप्त करने के बाद आगे की पढ़ाई सरिया तथा रायपुर एवं बिलासपुर में की। घर की सारी समस्या का बोझ सुरेश के चचेरे भाई राजीव चौहान के कंधे पर था । लेकिन उन्होंने कभी भी अपने परिवार के लिए कोई भेदभाव नहीं किया। बल्कि सबको समान भाव से ख्याल रखते हुए चचेरे भाई सुरेश की शिक्षा दीक्षा में जी जान लगा दिया । आज परिणाम सामने आने पर जहां गांव में सुरेश का भव्य स्वागत किया गया। वहीं घर परिवार में अपने लाडले पुत्र सुरेश का आरती उतार कर एवं मुंह मीठा कर सभी ने खुशियां मनाई। सुरेश ने अपनी सफलता का श्रेय सबसे पहले अपने माता-पिता एवं गुरू जनो तथा भाई राजीव चौहान को दिया है। आज अपने गृह ग्राम कोर्रा आने पर ग्रामवासियों सहित समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर उनका स्वागत किया।