उमरिया | BIG BREAKING: उमरिया बांधवगढ़ नेशनल पार्क से लगातार हैरान करने वाली खबरें सामने आ रही है. ये खबरें निश्चित रूप से वन्य जीव प्रेमियों को दुखी करने वाली है. पर यह बांधवगढ़ नेशनल पार्क के इतिहास का यह सबसे बड़ा सच है, अब हाथियों के मौत का आंकड़ा 10 से बढ़कर ग्यारह हो गया है.
इस बार एक नन्हे हाथी शावक की मौत हुई है. इस शावक को पार्क प्रबंधन द्वारा 08 नवंबर को रेस्क्यू किया गया था. जो इलाजरत था. लेकिन वह अब इस दुनिया को विदा कह चुका है. इस घटना से फिर एक बार पार्क प्रबंधन सवालों के घेरे में है.
सूत्रों की मानें तो यह बच्चा वहीं बच्चा था जो दस हाथियों के मौत बाद अपनी मां ढूंढता हुआ दरबदर भटक रहा था , और घटना के लगभग 11वें दिन रेस्क्यू किया जा सका. यदि प्रबंधन द्वारा सक्रियता दिखाई गई होती तो शायद इस बच्चे की जान बचाई जा सकती थी. क्योंकि इस हाथी शावक की जान कहीं ना कहीं 10 दिन तक भूखे रहने के बाद कमजोरी से ही हुई होगी ऐसा प्रतीत होता है यह हाथी शावक मात्र 02 से तीन माह का ही था जो केवल और केवल मां के दूध पर ही निर्भर रहा होगा