बिलासपुर | CG: चार पहिया वाहन में एक नाबालिग बालक के द्वारा तोड़फोड़ करने के मामले में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। नाबालिक के द्वारा जिस व्यक्ति के गाड़ी में तोड़फोड़ किया गया था. उसके द्वारा नाबालिक युवक की पिटाई कर दी गई.
जिसके बाद मामला और भी गरमा गया गुस्साए नाबालिक के परिजनों और चार पहिया वाहन के मालिक के बीच आपस मे मारपीट शुरू हो गई. इस मामले मे घायल मलिक ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाने मे की लेकिन जैसे ही वह पहुंचा। तो उसे ही थाने में बैठा लिया गया।
हालांकि बाद में राजनीतिक दल के दबाव बनाने के बाद दोनों पक्षो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है। थाना प्रभारी एसआर साहू ने बताया कि दयालबंद गुरुद्वारे के पास सतरूपा बोलर के नाबालिक पुत्र द्वारा अपने पडोसी बिशन राजपूत के रखी कार में स्क्रैच मारते हुए उसके कार के खिड़की में लगे कांच को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
घटना की जानकारी कार मालिक को सीसीटीवी फुटेज देखने पर पड़ी।जिसके बाद कार मालिक बिशन ने सतरूपा के नाबालिग बेटे की पिटाई करते हुए उसे उसके घर लेकर गया जहां नाबालिक की माँ सतरूपा और उसके घरवालों के बीच दोनों पक्षों का झगड़ा हो गया।मामले में दोनों पक्षो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है.