बस्तर। CG NEWS : मुख्यालय जगदलपुर के लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में आंवला नवमी का त्यौहार बड़े धूमधाम से श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया।आंवला नवमी के त्यौहार को अक्षय नवमी के नाम से भी जाना जाता है। नगर की श्रद्धालु महिला अंजली मिश्रा एवं रीना साव ने बताया कि प्राचीन काल से चले आरहे मान्यता अनुसार आंवला वृक्ष के नीचे भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी सहित अनेक भगवानों का वास होता है, जो भी श्रद्धालु भक्त आंवला नवमी के व्रत को विधिवत पूरा करता है उसे माता लक्ष्मी एवं भगवान श्री हरि की विशेष कृपा प्राप्त होती है, इस लोक में सुख संपत्ति की प्राप्ति होती है साथ ही उसे मोक्ष की प्राप्ति भी सुलभ हो जाती है। बड़ी संख्या में उपस्थित माताओं तथा श्रद्धालु भक्तों ने आंवला वृक्ष की परिक्रमा की और भजन कीर्तन किया और भगवान से आशीर्वाद मांगा,सभी श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर के लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में श्रद्धालु उपस्थित थे ।