नागेश तिवारी, राजिम। CG NEWS : छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव के विशाल मंच पर छत्तीसगढ़ की प्रतिभाओं को देश के उपराष्ट्रपति हमारे छत्तीसगढ़ के पुरोधा कलाकार लक्ष्मण मस्तूरिया सम्मान से सम्मानित किया। इस मौके पर राज्यपालरमन डेका, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह,राज्यपाल और उपमुख्यमंत्री अरुण साव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
जब से राज्य अलंकरण के लिए इन कला विभूतियों का नाम घोषित हुआ है तब से लोगों में उत्साह का माहौल है और आज वह बेला आ भी गई जब राज्य उत्सव के मंच पर इनका सम्मान किया गया।
इस मौके पर वरिष्ठ कलाकार ननकी ठाकुर(जय गंगान फेम)छालीवुड की पार्श्व गायिका चम्पा निषाद, विनय सिंह ठाकुर(तबला वादक)खेम यादव(हारमोनियम वादक लोहरसी), उद्घोषक मनोज सेन,नवापारा राजिम प्रसिद्ध संगीतकार रामकुमार साहू,सालिक कश्यप,डॉ. एस.के.लाहौर,मनोज दीवान, रोहित,अजय साहू,रूपेश साहू, राजकुमार यादव लोहरसी गौकरण मानिकपुरी यश कुमार साहू दशरथ तारक बाबू लाल साहू फुलझर घटारानी गायत्री राजपूत गरियाबंद संगीता मानिकपुरी धमतरी ललिता यादव रायपुर चुम्मन सिन्हा छुईहा आदि कलाकारों ने बधाई प्रेषित किए।
उल्लेखनीय है कि इस ख्याति प्राप्त गायिका निर्मला ठाकुर द्वारा कला संस्कृति की सेवा लोक गायन द्वारा आकाशवाणी दूरदर्शन सहित विभिन्न मं महोत्सव और आडियो विडियो सी डी कैसेटो के माध्यम आजीवन सेवा की है। इस कड़ी में जिले गरियाबंद प्रसिद्ध प्रयाग से नामचीन राजिम नगरी की लोक गाथा गौकरण मानिकपुरी द्वारा रचित रचना चलवा गा भईया राजिम धाम को सीडी कैसेट में वर्ष 2006/07में स्वर दिया है ।जो गौरव का विषय है।