राजनांदगांव। CG NEWS : डॉ रमन सिंह की सरकार के समय शहर के गुरुद्वारा के बगल में बुढा़ सागर के किनारे सौंदर्य करण की दिशा में कार्य करते हुए गार्डन का निर्माण किया गया था। वहीं भूपेश बघेल सरकार के वक्त इस उजडे़ गार्डन को दोबारा आबाद करने के लिए छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा यहां लगाई गई और इस अवसर पर स्वयं मुख्यमंत्री ने पहुंचकर प्रतिमा का अनावरण किया था, लेकिन लाखों रूपये की प्रतिमा लगाए जाने के बाद नगर निगम द्वारा इस गार्डन की देखरेख पर ध्यान नहीं दिया गया। जिसके चलते गार्डन पूरी तरह से उजड़ हो गया है। वहीं लोगों को बेहतर सेहत देने के लिए शिवाजी पार्क में ओपन जिम हेतु लगभग पांच मशीन लगाई गई थी, लेकिन यह मशीन भी यहां से अचानक गायब हो गई है। इस मामले में वरिष्ठ पार्षद कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि नगर निगम प्रशासन की नाकामी के चलते गार्डन वीरान हो गया है। वहीं उन्होंने कहा कि शिवाजी पार्क में ओपन जिम लगाया गया था जिसे निगम प्रशासन ने हटा दिया है। कुलबीर सिंह छाबड़ा ने ओपन जिम की मशीनों को लेकर संदेह जताते हुए कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं की ओपन जिम की मशीन बेच दी गई हो। उन्होंने कहा कि इसकी जांच होना जरूरी है। शिवाजी पार्क में सैर सपाटे के लिए आने वाले लोगों की सुविधाओं और स्थानी लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य यहां पर 6 से 8 दुकानें बनाई गई है, लेकिन यह दुकान अब तक शुरू नहीं हो पाई है और दुकान भी खंडहर हो रही है। वहीं नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने कहा कि नगर निगम में कांग्रेस की महापौर है यह उनकी लापरवाही से हुआ है। शिवाजी पार्क में बूढा़ सागर की ओर बनाए गए बाउंड्री वॉल का हिस्सा कई जगह से टूट गया है। वहीं पाथवे भी उखड़ गया है। इसके अलावा यहां किए गए वृक्षारोपण भी संरक्षण के अभाव में सूख चुके हैं। आलम यह है कि यह गार्डन पूरी तरह से बदहाल हो गया है और यहां कोई आता जाता नहीं है। केवल मवेशी इस गार्डन की शोभा बढ़ा रहे हैं।